विदेशी कलाकारों ने भरत नाट्यम कर दर्शकों का मोहा मन
1 min readसंवाददाता – के के यादव
अयोध्या ।13 नवम्बर को सुबह 9 बजे दशरथ महल में मलेशिया से आई जया निरथ्या कलालयम डांस अकादमी
महिला कलाकारों ने भरत नाट्यम डांस प्रस्तुत किया गया,सबसे पहले सभी कलाकारों ने पूज्य श्री श्री 108 बिंदुगद्ययाचार्य महाराज को माला पहना कर आशीर्वाद लिया एवं कार्यक्रम को शुरू करने की अनुमति मांगी इसके बाद मलेशिया से आई कुमारी दुशिनी सुब्रमण्यम और कुमारी नर्मथ मणिमारन ने अपने गुरु कला रत्न नदाना सिरोंमणि कुमुथिनी शिवनाथन से आशीर्वाद लेकर प्रस्तुत किया इसके बाद श्रीमती साराहला रेंगनाथर,श्रीमती डॉ.अनु प्रसन्ना मार्कस अपने अपने कला का प्रदर्शन कर राम प्रभु का मन मोहने की कोशिश की।कार्यक्रम समापन के समय बात करते हुए दशरथ महल के महंत परम पूज्य बिंदुगद्ययाचार्य महाराज इन लोगों की कला को सराहा और सम्मानित किया और दोबारा अयोध्या आने के लिए आमंत्रित भी किया ।इस दौरान हेल्प सेफ्टी एंड केयर फाउंडेशन के प्रबंधक कार्तिक कुमार,विकास ,शिवा और भी बहुत सारे साधु संत और भक्तजन मौजूद रहे ।