छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष को घर में पुलिस ने किया नजरबंद
1 min readरिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
पुलिसिया कार्रवाई बहुत ही निंदनीय कृत्य- शिवम पाण्डेय
अगर पुलिस घर से नहीं हटाई गई तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे- जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल
गोण्डा। छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय को मंगलवार की देर रात बहलोलपुर आवास में पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रांतीय सिविल पीसीएस और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी आरओ की परीक्षा दो दिन में करने के निर्णय के विरोध में छात्रों द्वारा लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रदर्शन किया जा रहा है।जिसमें छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज भी हुआ था। छात्रों के समर्थन में छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय बुधवार को प्रयागराज जाने वाले थे,लेकिन पुलिस ने उन्हें घर पर ही नजर बंद कर दिया गया है।छात्र पंचायत के अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने बताया कि छात्रों पर लाठी चार्ज बहुत ही निंदनीय कृत्य है। अगर देश में वन नेशन वन इलेक्शन की बात हो सकती है,तो एक दिन में परीक्षा क्यों नहीं हो सकती है। शिवम पाण्डेय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बताया गया है,कि अगर परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है,फिर उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता है। उन्होंने लोक सेवा आयोग पर कई सवाल खड़े करते हुए पूछा कि आयोग के अध्यक्ष गायब क्यों हैं ? छात्रों से वार्ता क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने अपना संकल्प दोहराते कहा कि हम लोग प्रयागराज जरूर जाएंगे। उन्होंने पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मंगलवार की रात से ही कहीं भी आने-जाने से रोके जाने की कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया। वहीं जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय को नजर बंद किया है यह बहुत ही निंदनीय है,अगर पुलिस उनके घर से नहीं हटाई गई तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी गोंडा पुलिस प्रशासन की होगी।