कैब ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
1 min read
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
पैसो से भरे पर्श को लौटाया
सादुल्लानगर/बलरामपुर।ऑटो में सफर करने के दौरान अक्सर कई लोग हड़बड़ी में गड़बड़ी कर जाते हैं और अपना बैग,पर्श भूल जाते हैं ऐसा ही एक ताजा मामला जनपद बलरामपुर और लखनऊ से सामने आया है जहां एक महिला ने कैब से उतरने के दौरान पैसो से भरा पर्श कैब में ही भूल गई थी जब उसे पता चला कि उसका पर्श छूट गया है तो उसके होश उड़ गए लेकिन कैब ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की और पैसो से भरा पर्श सुरक्षित वापस सौंप दिया।
बलरामपुर जनपद के थाना सादुल्लानगर क्षेत्र के ग्राम अहरौला के रहने वाले राकेश यादव पुत्र जंग बहादुर यादव लखनऊ मे रहकर अपनी निजी कार उबर कंपनी जो की एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट कंपनी है मे अटैच करके स्वयं की गाड़ी चलाते है रविवार रात समय लगभग 10:10 मिनट पर भव्या शुक्ला निवासी सी 298 निरालानगर लखनऊ ने उबर कंपनी मे राइड के लिए कंपनी के नम्बर पर कॉल करके कैब बुक किया कम्पनी ने राइड के लिए वाहन संख्या UP32TN8314 चालक राकेश यादव को लोकेशन भेजा की क्लाइंट भव्या शुक्ला को फोनिक्स प्लासिओ मॉल से कैब द्वारा निरालानगर छोड़ना है जिसकी सूचना मिलते ही कैब चालक यथा स्थान पहुंचकर यात्री को कैब से निरालानगर छोड़ने जा रहा था यात्री को गनतव्य स्थान पर छोड़कर वापस आते समय रास्ते मे गाड़ी के पीछे सीट पर नजर पड़ी तो देखा की एक बड़ी पर्श सीट पर रखा है उसके कुछ समय बाद क्लाइंट का फोन आ गया की मेरा पर्श गाड़ी मे छूट गया है चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए बताया की हा आपका पर्श गाड़ी मे है आप सुबह महानगर कोतवाली आ जाइये अपना पर्श लेने जिसकी सूचना चालक ने महानगर कोतवाली के पिंक बूथ 56 पर पहुंचकर पुलिस को बताया रविवार सुबह क्लाइंट को पिंक बूथ पर बुलाकर 24000 रूपये नगद,इयरफोन कुछ जरूरी कागजात पुलिस की उपस्थिति मे ड्राइवर ने पूरी ईमानदारी के साथ वापस किया जिसकी चर्चा लोगो मे बनी है चालक की ईमानदारी की सराहना करते हुए क्लाइंट ने 2000 रूपये नगद पुरस्कार देकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मानित किया।