केंद्रीय विद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
1 min read
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
गोंडा- पीएम केंद्रीय विद्यालय रेल परिसर गोंडा में सोमवार दिनांक 25 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 के दौरान छात्रों में कौशल विकास हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान कर नवाचार एवं तकनीकी कुशल बनाने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है,जिसके अंतर्गत विद्यालय में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) गोरखपुर के द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार 25/11/2024 को विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अपर्णा सक्सेना की अध्यक्षता में इस कार्यशाला की औपचारिक शुरुआत की गई। विषय विशेषज्ञ के रूप में शिवम सिंह एवं संतोष गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में 3 दिसंबर 2024 को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण हेतु नाइलिट, गोरखपुर के प्रांगण में भी ले जाया जाएगा।