गन्ना लदे ट्रॉले ने युवक को रौंदा, दर्दनाक मौत
1 min read
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर-जिले के मनकापुर क्षेत्र में रविवार रात गन्ना लदे ट्राले ने एक युवक को रौंद दिया। इससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात में युवक अनुराग मिश्र 19 वर्ष पुत्र अरूण कुमार मिश्र उर्फ राजू पंडित कुड़ासन से मनकापुर बाजार जा रहा था। तहसील मोड़ के पास गन्ना लदे ट्राले और ट्रक के आपस में ओवरटेक करते समय युवक ट्राले की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच मच गया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।