नवनिर्मित क्षेत्राधिकारी कार्यालय भवन का पुलिस महानिरीक्षक ने किया उद्घाटन
1 min read
ललिया, बलरामपुर।आज दिनांक 22.01.2025 को पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार पाठक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा के जनपद बलरामपुर आगमन पर थाना ललिया क्षेत्रांतर्गत नवनिर्मित क्षेत्राधिकारी ललिया कार्यालय भवन पर सम्मान गार्द द्वारा सलामी दी गयी तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार की उपस्थिति में नवनिर्मित क्षेत्राधिकारी ललिया कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया।जिसमें ललिया सर्किल क्षेत्र के अधिकारी,कर्मचारी सहित दर्जनों ग्राम प्रधान, सम्भ्रांत नागरिक, ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उपस्थित सभी संभ्रांत व्यक्तियों व ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी की गयी एवं वार्तालाप कर कुशल क्षेम जाना तथा क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।तत्पश्चात सभी ग्राम प्रहरियों को क्षेत्र व अपने आस-पास सतर्क दृष्टि रखने हेतु बताया गया। तथा सभी को बताया कि आप लोग पुलिस विभाग के अभिन्न अंग है। सभी लोग अपने पास थाना प्रभारी, बीट पुलिस अधिकारी सहित उच्चाधिकारीगणों के मोबाइल नंबर अपनी डायरी व मोबाइल में अवश्य फीड करे, जिससे कोई समस्या हो तो तत्काल फोन कर अपने अधिकारियों को समय से अवगत कराया जा सके। अपने दायित्वों व कर्तव्यों का सही से निर्वहन करते हुए कार्य क्षेत्र में सतर्क नजर रखते हुए अवैध शराब बनाने व क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखने तथा यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया तथा गोष्ठी के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक गोण्डा द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को कम्बल वितरित किये गये। आप सभी को अवगत कराना है कि कस्बा ललिया में क्षेत्राधिकारी सर्किल ललिया का कार्यालय का निर्माण कराया गया है जिसमे सर्किल ललिया से संबधित थाना ललिया, हर्रैया व महराजगंज तराई के कार्यों का कुशल संपादन किया जायेगा तथा सम्बन्धित थाना क्षेत्र की आम जनता से जुड़ी समस्याओं आदि को भी क्षेत्रधिकारी ललिया द्वारा प्रथम प्राथमिकता के तौर पर सुना जायेगा जिससे क्षेत्रीय जनता की शिकायतों,समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण हो सकेगा।क्षेत्राधिकारी कार्यालय, क्षेत्र के लोगों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम होगा, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी।उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री,क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु डा0 जितेन्द्र कुमार व थाना प्रभारी सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।