पुलिस द्वारा गिरोहबन्द अधिनियम के मुकदमे का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार, बलरामपुर। दिनांक 05-12-2024 को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर द्वारा अभियुक्तगण आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली मजरा सादुल्लानगर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर,मारूफ अनवर हाशमी पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली मजरा सादुल्लानगर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर,मुहम्मद सईद पुत्र मुहम्मद समीम निवासी सुबनजोत मजरा ईटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर,नासिर हाशमी पुत्र निजामुद्दीन हाशमी निवासी अहिरौली मजरा सादुल्लानगर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर,अहमद हुसैन उर्फ गब्बर प्रधान पुत्र अली हसन निवासी अहिरौली मजरा सादुल्लानगर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर के विरुद्ध दी गयी तहरीर के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 143/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के विरुद्ध पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार राज थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर द्वारा की जा रही है । पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा उक्त गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार राज की टीम व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 23.01.2025 को मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त मुहम्मद सईद पुत्र मुहम्मद समीम निवासी सुबनजोत मजरा ईटईरामपुर थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को बदलपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय रवाना किया जा रहा है।