पुलिस ने चोरी के सामान के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।दिनांक 02.01.2025 को वादी मुकदमा मुमताज अली पुत्र जिलेदार निवासी दर्जीबाग थाना कोतवाली देहात बलरामपुर ने सूचना दिया कि विगत रात्रि को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा घर में घुसकर सोनेचांदी के आभूषण, मोबाइल व रुपया चोरी कर लिया गया है जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात मु0अ0सं0 4/2025 धारा 305 (a) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा उक्त चोरी से संबंधित पंजीकृत अभियोग के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर/ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 4/2025 धारा 305 (a) 317(2)/331(4)/317(4) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त सुबेदार पुत्र चुन्नू निवासी टिकुईया थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच ,नानबच्चा सोनकर पुत्र बद्री सोनकर निवासी बराहेमा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा,भीमसेन सोनकर पुत्र जंगली सोनकर निवासी ग्राम गोकुली बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर को नकरटिया बाईपास के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।