Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

बभनजोत/गोण्डा।पूरा देश 76वा गणतंत्र दिवस मना रहा है और गौरवान्वित हो रहा है आज ही के दिन 26जनवरी सन 1950 को देश मे संविधान लागू हुआ था। इसी गणतंत्र को लेकर भारत देश के लोग इस गणतंत्र को एक पर्व के रूप मे मना रहे है देश के विभिन्न हिस्सों के विद्यालयों सहित सरकारी कार्यालयों मे गणतंत्र का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। बभनजोत के घिसई राम कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय केशव नगर ग्रांट में 76वां गणतंत्र दिवस बडे ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि अब्दुल रहीम , वेद प्रकाश वर्मा, चंद्रभान वर्मा एवं अन्य अध्यापकों द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण किया गया।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि राम बरन निषाद ने बच्चों को बताया कि 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया था। संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। इसके 6 मिनट बाद 10 बजकर 24 मिनट पर डॉ राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली इस दिन पहली बार बतौर राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बग्गी पर बैठकर राष्ट्र भवन निकले थे।इंचार्च प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि यह संविधान ही है जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखता है।भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 2 साल 11 महीने और 18 दिन में यह तैयार हुआ था संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया। क्योंकि 1930 में इसी दिन कांग्रेस के अधिवेशन में भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी। स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं देश भक्ति गीतों पर डांस किया। डांस कॉम्पटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल एवं पुरस्कार वितरित किया गया। छोटे छोटे बच्चे गोल्ड मेडल पाकर काफी खुश नजर आये।इस मौके पर अख्तर अली ने मंच का संचालन करते हुए गणतंत्र दिवस पर उपस्थित छात्र – छात्राओं व अभिभावकों को भी उसके बारे में बताया। इस अवसर पर अध्यापक/ अध्यापिकाएं हरिश्चंद्र वर्मा, रमेश वर्मा,सत्यराम वर्मा, राम चरित्र वर्मा, चंद्रभान वर्मा, अवध नारायन वर्मा, दिनेश पांडेय, कृष्ण कुमार,सुधा शुक्ला, रेनू वर्मा, निशा वर्मा, मनीषा निषाद, आरती देवी, रंजू एवं कर्मचारी गण भीम सिंह, मायाराम, शिव पूजन गौड़ समेत काफी संख्या में छात्र/छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.