Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।पूरा देश 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस और संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस मौके पर स्कूल से कॉलेज तक हर जगह प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिस कड़ी में देश के वीर जवानों को समर्पित करते हुए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्व० राम नारायण चौधरी स्मारक मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अन्नू प्रसाद वर्मा व विशिष्ट अतिथि तोताराम वर्मा व हमीदुल्लाह खान रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ वीणावादिनि मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर व हाजी जमील अहमद, विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट रामप्रीत वर्मा व हमीदुल्लाह खान पूर्व प्रधान भरतपुर ग्रिंट ने फीता काटकर किया। जिसके उपरान्त छात्राएं प्रियंका, श्रीमती, कोमल, अंजनी व अर्चना के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती वंदना कर आरती किया गया। तत्पश्चात प्रियंका, श्रीमती, कोमल, अंजनी व अर्चना के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट रामप्रीत वर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में बताया व देश के स्वतंत्रता में शहीद हुए वीर बलिदानियों को याद करते हुए उनके अमूल्य योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक 26 जनवरी पर ही साल 1950 में, भारतीय संविधान लागू हुआ था। इसी ने हमें एक समाजवादी, संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया। इसके अलावा भारत को 1947 में स्वतंत्रता मिली, लेकिन संविधान को अपनाने से ही हम वास्तव में एक कानूनी ढांचे के तहत एकजुट हुए। यह संविधान हमें मार्गदर्शन देता है, सभी के लिए समानता, न्याय और स्वतंत्रता को भी सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि हम भी अपने कर्तव्यों का निर्हवन करें तथा घर,समाज व देश में साकारात्मक विचारधारा का वातावरण बनाएं तभी समाज व देश की प्रगति को राह पर लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा पायेंगे।शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाध्यापक बसन्त राम मौर्य ने बताया कि शिक्षा हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही जरुरी है।शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा के आभाव में समाज तथा देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है।एसलिए सभी लोग अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें तथा उन्हें पढ़ा-लिखाकर एक अच्छा व सुयोग्य नागरिक बनाये जिससे देश तथा समाज का विकास हो सके। हमारे सभी राष्ट्रीय त्योहार एकता,अखंडता और भाई-चारे का प्रतीक है।विद्यालय में नन्हें-मुन्ने बच्चों के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया व अन्य कार्यक्रम भी किया गया।कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों व उपस्थिति सभी अभिभावकों तथा आगन्तुकों को मिठाई वितरण किया गया। शिक्षक मनोज तिवारी ने शायराना अंदाज में कार्यक्रम का संचालन करते हुए वक्त की पाबंदियों का का हिस्सा तमाम करता हूं, आज का दिन आपके नाम करता हूं, श्रद्धा से भरी महफ़िल के सभी अतिथियों को सर झुकाकर बारम्बार प्रणाम करता हूं। वहीं इस मौके छात्र छात्राओं ने अपने प्रस्तुत किए नृत्य, नाटक व देश भक्ति गीतों से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। इस मौके पर शिक्षिका उपस्थित अतिथियों के समक्ष छात्र छात्राओं को अंग्रेजी में संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता के बारे में बताया। इस मौके पर लल्लू प्रसाद वर्मा प्रधान पकड़ी भुवारि, रमेश वर्मा प्रधान दौलताबाद ग्रिन्ट, नबीउल्लाह खान प्रधान संरक्षक भरतपुर ग्रिन्ट, बाबूराम वर्मा, बब्बू वर्मा, हाजी जमील, रामू पंडित, राम फेर वर्मा, स्वामी नाथ गुप्ता, उपप्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा, अरविन्द कुमार वर्मा, विनोद कुमार पाठक,ओमप्रकाश,आनंद मिश्रा, लक्ष्मी वर्मा, काजल उपाध्याय, खुशबू वर्मा, सपना श्रीवास्तव, लक्ष्मी जयसवाल, मनीषा यादव, सीमा शर्मा, तपस्या निषाद व मनीष वर्मा सहित सम्मानित अभिभावकगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.