पुलिस टीम ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
हरैया,बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह थाना हरैया बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.01.2025 को वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह उप निरीक्षक बदरुद्दीन खां, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार शुक्ल, हेड़ कांस्टेबल अरुण कुमार यादव, कास्टेबल रविन्द्र कुमार वर्मा द्वारा धोबइनिया नाला बहद ग्राम लौकीकला के पास से अभियुक्त सतीश पाण्डेय पुत्र बैजनाथ पाण्डेय निवासी ग्राम कमोलिया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 09/2025 धारा- 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।दिनांक 28.01.2025 को वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह उप निरीक्षक बदरुद्दीन खां, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार शुक्ल, हेड़ कांस्टेबल अरुण कुमार यादव, कास्टेबल रविन्द्र कुमार वर्मा द्वारा धोबइनिया नाला बहद ग्राम लौकीकला के पास चेकिंग के दौरान *मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर बरामद हुई । जिसमे लगी नंबर प्लेट UP40AN2271 को ई – चालान एप्प के माध्यम से चेक किया गया तो उक्त रजिस्ट्रेशन नं0 की चेचिस नं0 व इंजन नं0 बरामद मोटर साइकिल के चेचिस नं0 व इंजन नं0 से मेल नही खा रही है । मोटर साइकिल चालक से पूछा गया तो बताया कि गाडी मे लगी नं0 प्लेट फर्जी है । जिसे वाहन चालक द्वारा धोखाधड़ी व कूट रचित नम्बर प्लेट लगा कर का उपयोग कर रहा था । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 09/2025 धारा- 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस बनाम सतीश पाण्डेय पुत्र बैजनाथ पाण्डेय निवासी ग्राम कमोलिया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच पंजीकृत किया गया।