हिन्दू महासभा ने मुख्यमंत्री योगी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु श्रीराम जन्मभूमि पर संकल्प लिया
1 min read
रिपोर्ट – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या। प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का अमृत स्नान करने और वाराणसी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने के उपरांत अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता, केरल प्रदेश अध्यक्ष राजेश के. सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे।हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने अयोध्या धाम स्टेशन पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और अन्य पदाधिकारियों को पटका पहनाकर अयोध्या आगमन पर हार्दिक स्वागत किया ।हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला और हनुमान गढ़ी में अयोध्या के राजा भगवान हनुमान के दर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 2029 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। राम लला और भगवान हनुमान के दर्शन के बाद मौके पर उपस्थित पत्रकारों से वार्ता करते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ भावी प्रधानमंत्री के रूप में देशवासियों की पहली पसंद बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व जिस तरह हिंदूवादी संगठनों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में हिंदुत्ववादी अभियान चलाकर उनके प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त किया था, उसी तर्ज पर हिन्दू महासभा अपने सहयोगी और समर्थक संगठनों के साथ मिलकर योगी आदित्यनाथ के समर्थन में सकारात्मक अभियान चलाकर उनके प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त करेगी। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने योगी आदित्यनाथ को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के लिए किसी भी चुनाव में जीत की गारंटी बन चुके हैं। देश का बहुसंख्यक समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल से प्रसन्न एवं संतुष्ट है, किंतु देश को स्वर्णिम विकास युग में ले जाने के लिए भाजपा को अब मोदी से आगे योगी के नाम पर विचार करने के लिए सही समय आ गया है। उन्होंने बताया कि राम लला के दर्शन के दौरान हिन्दू महासभा पदाधिकारी ” सौगंध राम की खाई थी – मंदिर वहीं बनाया है – सौगंध राम की खाते है – योगी आदित्यनाथ को पी एम बनाएंगे ” के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड समाप्त करने, समान नागरिक संहिता लागू करने, भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने, राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ का दर्ज देने, मुगल शासनकाल के विध्वंस हुए सभी मंदिरों की जमीन वापस लेकर वहां स्थापित विधर्मी प्रतीकों का विध्वंस कर भव्य मंदिरों का निर्माण और रामराज्य की स्थापना हिन्दू महासभा की प्राथमिकता में शामिल है। हिन्दू महासभा प्राथमिकता के आधार पर अपना अभियान जारी रखेगी।