जादू शो का हुआ उद्घाटन
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। जादूगर डीके भारत के शो का उद्घाटन बलरामपुर के हेरिटेज लान में सदर विधायक पल्टूराम द्वारा किया गया।उद्घाटन के अवसर पर जादूगर ने एक से बढ़कर एक आश्चर्य कर देने वाली शो का प्रदर्शन किया तथा बताया कि यह जादू मनोरंजन का पिटारा है जो प्रत्येक दिवस दो सो तथा अवकाश के दिनो में तीन सो किये जायेगें। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज के भीड़भाड़ व तनाव वाले जिदगी में जादू बहुत मनोरंजक विद्या है जिससे तमाम सीख भी मिलती है। जादूगर ने बताया कि इस जनपद में वह पहली बार सो दिखाने आये है जो अब तक कई प्रदेश के मुख्य मुख्य जिलो में अपना प्रदर्शन कर चुके है उन्होने यह भी बताया कि उनके जादू में सहयोगी के रूप में लगभग दो दर्जन सहयोग रहते है। जो पूरी निष्ठा से हाथ की सफाई प्रदर्शित करके दर्शकों को अपनी ओर खींचने में पूरी तन्यता दिखाते है। इस अवसर पर नगर के तमाम गणमान्य नागरिक डीपी सिंह, सभासद मंटू, अशु मान श्रीवास्तव, डा.कुलदीप विश्वकर्मा , अर्पिता सौम्या बैंक ऑफ बड़ौदा की अधिकारी एवं मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित रहे।