Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती के संबंध में आवश्यक जानकारी

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया है कि जनपद बलरामपुर के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन/सीधी भर्ती की अग्रेतर चयन प्रक्रिया प्रचलित है जिसके अन्तर्गत अभ्यर्थिनियों द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन/अपलोड किये गये प्रपत्रों के प्रमाणीकरण हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र के सापेक्ष मात्र प्रथम, द्वितीय व तृतीय वरीयता वाली अभ्यर्थिनियों को ही अभिलेखों के भौतिक सत्यापन हेतु बुलाया गया है। अभिलेख सत्यापन का यह मतलब कदापि नहीं है कि जिनका सत्यापन किया जा रहा है, उन सभी का चयन कर लिया जायेगा। आंगनबाड़ी चयन केवल मेरिट पर आधारित है। अतएव शासनादेश में निहित प्राविधानों / मानकों के तहत् अर्ह / पात्र मेरिट में प्रथम वरीयता रखने वाली अभ्यर्थिनी का चयन किया जाना है तथा प्रथम वरीयता में चयनित अभ्यर्थिनी के अभिलेखों के त्रुटिपूर्ण होने / अभ्यर्थन निरस्त हो जाने की दशा में अर्ह/पात्र मेरिट में द्वितीय वरीयता रखने वाली अभ्यर्थिनी का चयन किया जायेगा।ज्ञातव्य हो कि दिनांक 25 व 27 फरवरी 2025 को अभिलेख सत्यापन से अवशेष अभ्यर्थिनी दिनांक 28.02.2025 एवं 01.03. 2025 को विकास भवन सभागार, बलरामपुर में अभिलेखों का सत्यापन करा सकते हैं। वरीयता श्रेणी में आने वाली अभ्यर्थिनी, जिनका अभिलेख सत्यापन में अपूर्ण पाया गया है, उन्हें पूर्ण करने हेतु 03 दिवस का समय दिया जा रहा है, वे अपना सम्पूर्ण अभिलेख जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित अवधि में अभिलेख न उपलब्ध कराये जाने की दशा में आवेदन अपूर्ण मानकर अभ्यर्थन निरस्त करते हुए अगली वरीयता का चयन कर दिया जायेगा, बाद में उन्हें अवसर नहीं दिया जायेगा।अतएव समस्त अभ्यर्थिनियों को सचेत करते हुए अपील की जाती है कि चयन के सम्बन्ध में किसी के बहकावे अथवा प्रलोभन में कदापि न आयें, अन्यथा किसी भी तरह की क्षति होने की दशा में सम्बन्धित अभ्यर्थिनी स्वयं जिम्मेदार होगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.