कर्मचारियों ने धरना देकर जताया विरोध बैंक
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर। बलरमपुर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के ऑफिसर एसोसिएशन ने सरकार के द्वारा बैंक कर्मचारियों के वेतन से सुविधा कर की कटौती के खिलाफ प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बलरामपुर के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि वेतन से सुविधा कर की कटौती किए जाने पर बैंक के कर्मचारी भड़क गए. इसी को लेकर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. बैंक कर्मचारियों ने बताया कि सरकार को पहले से ही अपने वेतन के अनुसार अलग-अलग स्लैब में टैक्स देते आए हैं. लेकिन सरकार एक और अतिरिक्त टैक्स लगाकर बैंक स्टाफ के लिए अतिरिक्त बोझ दे दी है. यह टैक्स Perquisites Tax के नाम से सरकार ले रही है जो किसी भी तरह से जायज नहीं है सभी बैंक कर्मचारियों का विरोध है कि जब हम एक तरह से अपने वेतन के अनुसार पहले से टैक्स देते आ रहे हैं फिर बैंक कर्मचारी बैंक से मिलने वाले सुविधाओं पर भी टैक्स नहीं दे सकता है इस तरह के टैक्स को सरकार वापस ले या हमारा बैंक प्रबंधन इसको वहन करें। इसी को देखते हुए आज यह एक सांकेतिक धरना और ज्ञापन है,अगले चरण में 15 मार्च को एक दिवसीय हड़ताल किया जाएगा। सरकार अगर फिर भी हमारी समस्याएं नहीं सुनी तो हम मार्च के माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल की तरफ बढ़ सकते हैं जिसका असर बैंक के व्यवसाय पर पड़ेगा जिनकी पूर्णता जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की रहेगी कई बैंकों ने इस टैक्स को अपने स्तर पर वहन करने की जानकारी दे दी है तो हम अपने बैंक प्रबंधन से उम्मीद करते हैं कि अन्य बैंकों की तरह हमारा बैंक भी यह टैक्स अपने स्तर पर वहन करें इस धरने में एसोसिशन की तरफ से सौरभ यादव,श्रवन पाल,नितिश शर्मा,दीपांकर सिंह,आशीष चौरसिया,योगेंद्र चौधरी,राजन पाण्डेय एंव अन्य साथी उपस्थित थे।