Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भाजपा नेताओं ने किया बजट की सराहना

1 min read

रिपोर्ट – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम

अयोध्या। प्रदेश सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि यह बजट एक नये विजन के साथ विकास की अवधारणा को धरातल पर उतारने को सम्बल प्रदान करेगा। सभी वर्गो के उत्थान के साथ गरीबों, किसानों, महिलाओं, वंचितों व युवाओं के सुन्दर भविष्य की रुपरेखा भी तय करेगा।जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास व समाज के सभी वर्गो के कल्याण का ध्यान सरकार ने बजट में रखा है। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को दूर करने व युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के सभी बिन्दुओं पर बजट में फोकस किया गया है।विधायक चन्द्रभानु पासवान ने कहा कि बजट पूरी तरह से लोककल्याणकारी है। जिसमें सर्वांगीण विकास की अवधारणा समाहित है।गरीबों, किसानों, महिलाओं के विकास को प्राथमिकता दी गयी है। यह हर क्षेत्र में विकास की नई सम्भावनाएं पैदा करेगा।पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा प्रदेश सरकार का बजट युवाओं को नवीन अवसर प्रदान करेगा। बजट समग्र विकास की अवधारणा के साथ कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा परिवहन को लेकर नए आयाम स्थापित करेगा।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बजट समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा। सबका साथ सबका विकास की अवधारणा और मजबूत होगी। प्रत्येक नागरिक को हर दृष्टि से सशक्त बनाने की ओर बजट एक अहम कड़ी साबित होगा।जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट गरीबों व मजदूरों के प्रति समर्पित है। निवेश को बढ़ावा देने के साथ रोजगार के नये अवसर बजट पैदा करेगा।पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि बजट सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही, सर्वसमावेशी है। सरकार के विकासवाद तथा अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट है। बजट से समाज के हर वर्ग को विकासवाद से जोड़ा जा सकेगा।पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्र, आलोक कुमार सिंह रोहित, राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, सुनील तिवारी शास्त्री, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्र, राम मोहन भारती, राधेश्याम त्यागी, इंद्रभान सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह ने बजट की सराहना की है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.